कांडी: कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने महा अष्टमी व महा नवमी के अवसर पर शुक्रवार को पंचायत क्षेत्र के सभी पूजा पंडाल पहुंचकर मां भगवती सहित सभी देवी – देवताओं की पूजा अर्चना की।
मुखिया द्वारा मां भगवती से पंचायत व पंचायतवासियों के मंगल की कामना की गई।
इस दौरान उन्होंने पूजा समिति के लोगों को पूजा हेतु सहयोग राशि भी प्रदान किया।
मुखिया ने पंचायत क्षेत्र के बहेरवा, नयनाबार चारबाट,नयानबर पूर्वी टोला,ढबरिया,कांडी देवी धाम,कांडी मेहता टोला व कांडी बाजार स्थित महावीर मंदिर परिसर में बने पूजा पंडाल पहुंचकर पूजा-अर्चना में शमिल होकर मां भगवती का आशीर्वाद लिया।
इस दौरान उप मुखिया दिलीप राम,वार्ड सदस्य विनोद मेहता,अनिल प्रसाद,जयराम प्रसाद,अमित सिंह,पिंटू कुमार,प्रवीण कुमार,प्रहलाद कुमार,अजय कुमार व अलख लाल श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।