कांडी बाजार व बाजार स्थित नाली को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर कांडी पंचायत मुखिया ने सीओ को दिया आवेदन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरेंद्र पंडित

कांडी-प्रखंड मुख्यालय स्थित बाजार के सैकड़ों ग्रामीणों ने सोमवार को कांडी पंचायत मुखिया विजय राम के नेतृत्व में अंचलाधिकारी को आवेदन देकर कांडी बाजार व नाली को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की है।
सीओ को सौंपे गए आवेदन में कहा गया है कि यहां की जनता व राहगीर अतिक्रमण से परेशान है।बाजार के कुछ लोगों द्वारा सड़क किनारे बने नाली पर दुकान लगाकर और नाली में मिट्टी भरकर नाली को बंद कर दिया गया है।नाली का गंदा व बदबूदार पानी नाली में न बहकर सड़क पर बह रहा है।जिससे महामारी होने की प्रबल संभावना है।
पिछले दिनों स्थानीय ग्रामीणों ने सड़क पर भरा पानी में धान की रोपनी कर अपना विरोध दर्ज कराया था।ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से कांडी बाजार व नाली को अतिक्रमण मुक्त करने की गुहार लगाई है।
कांडी पंचायत मुखिया विजय राम ने भी ग्रामीणों के मांग को सही ठहराते हुए आवेदन पर अपनी अनुशंसा करते हुए कहा है कि कांडी बाजार व नाली को यथाशीघ्र अतिक्रमण मुक्त करने की कार्रवाई की जाए।
नाली का गंदा पानी सड़क पर बहने से पूरे बाजार क्षेत्र में जलजमाव हो गया है।इस पर शीघ्र कार्रवाई जरूरी है।पिछले सात वर्षों से सड़क व नाली का निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है।

आवेदन प्राप्त करते हुए सीओ राकेश सहाय ने कहा कि 25 जून को मापी कर सीमांकन किया जाएगा उसके बाद बाजार व सड़क से अतिक्रमण हटाया जाएगा।
अंचलाधिकारी को आवेदन देने वालों में विजय प्रसाद,कृष्ण कुमार सोनी,पंकज कुमार,राजन सोनी,रमेश साह,राजेन्द्र लाल,समसाद राइन, गौरव कुमार,मनोज प्रसाद,बाबू लाल प्रसाद,मोती प्रसाद पाल,गुड्डू सोनी सहित सैकड़ों लोग शामिल हैं।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]