कांडी:कांडी बाजार स्थित कर्पूरी चौक से कॉलेज रोड तीन मुहान तक मुख्य सड़क में लगभग 100 मीटर लम्बाई में नाली का गन्दा पानी जमा है इससे निजात दिलाने को लेकर पंचायत मुखिया बिजय राम ने शनिवार को पहल करते हुए जेसीबी से जाम नाली की सफाई का कार्य शुरू कराया। सड़क पर जमा गन्दा पानी से सड़क पर लोगों का चलना दुभर हो गया है।यह स्थित पिछले 20 दिनों से बना हुआ है।लेकिन अभी तक किसी ने भी इसको ठीक करने की सुधी नही ली थी।जब प्रखण्ड प्रशासन भी अभी तक कोई पहल नही किया तो पंचायत की सरकार ने नाली साफ करने की बीड़ा उठाई।उक्त जमे पानी से गंदा सड़ांध निकल रहा है जिससे सड़क से गुजरने वाले व अगल बगल के दर्जनों दुकानदारों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।वाहन चालक तो किसी तरह अपनी वाहन को चलाते हुए कीचड़ से निकल जा रहे हैं लेकिन सड़क पर पैदल चलने वालों को उसी कीचड़ से होकर आना जाना पड़ रहा है।गौर करने वाली बात तो यह है कि प्रतिदिन उसी रास्ते से प्रखण्ड के पदाधिकारियों का आना जाना होता है लेकिन कोई करवाई नही किया गया।पंचायत मुखिया बिजय राम ने स्वयं धूप में खड़ा होकर नाली की सफाई कार्य मे लगे हुए हैं।मुखिया की इस कार्य का लोगों द्वारा काफी सराहना हो रहा है।
यह विकट स्थिति गलत नाली निर्माण से हुई है।नाली में जमे पानी का उचित निकास नही होने से नाली का पानी सड़क पर बह रहा है।कांडी कर्पूरी चौक से भवनाथपुर तक सड़क निर्माण के दौरान कांडी बाजार में ठीकेदार द्वारा जो नाली निर्माण कराया गया है वह गलत हुआ है।नाली के पानी का निकास जिधर होना है नाली उस तरफ ही उच्चा बना दिया गया है।जिस कारण नाली का पानी बाहर न बहकर सड़क पर बह रही है।
पंचायत मुखिया बिजय राम ने बताया कि बरसात नजदीक है अगर समय रहते नाली की सफाई नही होता है तो बरसात शुरू होते ही और स्थित नारकीय हो जाएगा।सड़क पर जमा पानी का उचित निकास देना जरूरी है।
कांडी पंचायत मुखिया ने कांडी बाजार स्थित दुर्गन्धित नाली के पानी की सफाई को लेकर शुरू कराया काम
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं