कांडी : कांडी बाजार की 78 डिसमिल भूमि को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर कांडी प्रशासन रेस है।
शुक्रवार को कांडी सीओ राकेश सहाय एवं थाना प्रभारी अविनाश राज ने बाजार क्षेत्र में घूम घूम कर अतिक्रमणकारियों को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया।
इससे पूर्व सभी 67 लोगों को नोटिस भी दिया जा चुका है।
सीओ ने कहा कि बाजार क्षेत्र को हरहाल में अतिक्रमणमुक्त किया जाएगा।
यदि संबंधित लोग रविवार तक स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाते हैं तो सोमवार को प्रशासन बलपूर्वक अतिक्रमण हटाएगी साथ ही लोगों से उसका हर्जाना भी वसूला जाएगा।
इधर थाना प्रभारी अविनाश राज ने भी कहा कि रविवार के बाद सोमवार से अतिक्रमण क्षेत्र में बुलडोजर चलेगा।
साथ ही कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के विरुद्ध कड़ी करवाई की जाएगी।