कांडी प्रखण्ड प्रमुख पिंकू पांडेय ने शनिवार को बलियारी पंचायत के बलियारी कलस्टर अंतर्गत सोनपुरा,बुनियाद बिगहा, बरवाडीह,ढेलाकडीह, गाड़ा कला व बलियारी गांव के लगभग 125 किसानों के बीच मूंग बीज का वितरण किया।
सभी किसानों के बीच चार- चार मूंग बीज का वितरण किया गया है।
जानकारी देते हुए बीटीएम ओमप्रकाश कुमार व एफपीओ सूर्यकांत तिवारी ने बताया कि मूंग बोने के सीजन आ गया है इसलिए किसानों के बीच मूंग बीज का वितरण किया जा रहा है।
आगे भी पंचायतों में मूंग बीज का वितरण जारी रहेगा।
इस अवसर पर बलियारी पंचायत मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।