कांडी: कल्याण विभाग द्वारा बुधवार को कांडी प्रखंड में विभिन्न विद्यालयों में कक्षा आठवीं में अध्ययरत लगभग 350 छात्र छात्राओं के बीच साइकिल का वितरण किया गया।
कांडी प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष पिंकू पांडेय,कांडी बीडीओ राकेश सहाय व प्रखंड कल्याण पदाधिकारी शाहिद अंसारी ने बुधवार को प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी में कक्षा आठवीं में अध्ययनरत 110,उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला के 132,मध्य विद्यालय राणाडीह के 38,उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोहगाड़ा के 53 व मध्य विद्यालय बतो के चार दर्जन छात्र छात्राओं के बीच निशुल्क साइकिल का वितरण किया।
इस अवसर पर मध्य विद्यालय राणाडीह के प्रधानाध्यापक शैलेश कुमार पंडित,उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला के सहायक अध्यापक संतोष ठाकुर व अध्यक्ष करमू साह सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे।