![Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
कांडी प्रखंड प्रमुख व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष ने गुरुवार को इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षा का किया निरीक्षण
फोटो: परीक्षा का निरीक्षण करते प्रखंड प्रमुख व बीस सूत्री अध्यक्ष
कांडी: प्रखंड मुख्यालय स्थित प्लस टू उच्च विद्यालय में आयोजित इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा का गुरुवार को कांडी प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष पिंकू पांडेय व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय ने निरीक्षण किया!
निरीक्षण के दौरान प्रखंड प्रमुख व प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष द्वारा पंचायत समिति फंड से निर्माणाधीन शौचालय का भी निरीक्षण किया!
केंद्राधीक्षक विद्यानी बाखला से बात करते हुए नेता द्वय ने कदाचार मुक्त व शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न कराने को लेकर हर संभव सहयोग का भरोसा दिया!
प्रखंड के दो परीक्षा केंद्रों पर गुरुवार को आयोजित इंटरमीडिएट आर्ट्स की संगीत की परीक्षा व इंटेरमीडिएट साइंस की हिंदी व इंग्लिस की कोर परीक्षा में प्लस टू उच्च विद्यालय कांडी में 178 परीक्षार्थी व उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला में 237 परीक्षार्थी शामिल हुए जबकि कांडी व लमारी कला दोनों केंद्र पर 2-2 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे!