अमरेंद्र पंडित
कांडी: प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला के पीएम श्री में चयन के बाद विद्यालयी व्यवस्था और सुदृढ़ हो रहा है।
शुक्रवार को विद्यालय का निरीक्षण करने पहुंचे बीईईओ कैसर रजा व बीपीओ बीरेंद्र प्रसाद ने गुणवतापूर्ण व रोचक शिक्षण,बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं ग्रीन स्कूल – क्लीन स्कूल को मूर्त रुप देने के लिए शिक्षकों को कई दिशा निर्देश दिया।
बीपीओ ने शिक्षकों के साथ बैठक कर प्रोजेक्ट इंपैक्ट व प्रयास कार्यक्रम के तहत जारी दिशा निर्देश का अक्षरशः पालन करने की बात कही।
कहा कि प्रखंड के 94 विद्यालयों में उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला का पीएम श्री में चयन होना सौभाग्य की बात है।
प्राइम मिनिस्टर्स स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया के तहत उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला के सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को स्मार्ट बनाया जाएगा।
इसके लिए विद्यालय को हाईटेक किया जा रहा है।
बीपीओ ने बताया कि उक्त विद्यालय में सीबीएससी बोर्ड के तहत संचालित विद्यालयों जैसा भवन,स्मार्ट क्लास, आईसीटी लैब की सुविधा के साथ बच्चों से अनेक गतिविधियां व प्रोजेक्ट वर्क करते हुए उनमें लीडरशिप डेवलप कराया जाएगा।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक नृपेंद्र कुमार सिंह,विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष करमू साह, सीआरपी सुनील कुमार,शिक्षक कमलेश राम,ललन राम,नौशाद अहमद,शैलेंद्र यादव,राकेश कुमार सिंह,सुदामा यादव,सुभाष यादव,विनोद दुबे,ललित सिंह व रामाश्रय साह सहित सभी शिक्षक उपस्थित थे।