कांडी: भारत निर्वाचन आयोग की पहल पर तथा झारखंड चुनाव आयोग व जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार कांडी बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय ने बुधवार को प्रखंड के पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय लमारी कला में चुनाव पाठशाला का आयोजन कर कक्षा नवीं एवं दसवीं में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को चुनाव से संबंधित जानकारी दी।
श्री सहाय ने कक्षा नवीं व दसवीं में अध्यनरत छात्र छात्राएं जो भावी मतदाता हैं उन्हें स्वच्छ,पारदर्शी और नैतिक निर्वाचन प्रक्रिया की जानकारी दी।
इस दौरान श्री सहाय द्वारा सभी छात्र छात्राओं को मतदाता सपथ भी दिलाई गई।
श्री सहाय ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग का लक्ष्य 14 से 17 वर्ष तक के छात्र छात्राओं को सजग एवं सशक्त मतदाता के रूप में विकसित करने के साथ साथ शत प्रतिशत मतदान में सहयोग करना है।
कहा कि ये बच्चे लोकतंत्र के महापर्व में अपने परिवार,रिश्तेदार एवं पड़ोस के लोगों को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे।
श्री सहाय ने सभी छात्र छात्राओं को अपने परिवार के सदस्यों के साथ मतदान केंद्र तक पहुंचकर सेल्फी लेने को लेकर भी प्रेरित किया।
विदित हो कि चुनाव पाठशाला वो मंच है जहां लोगों को चुनावी अधिकार एवं चुनावी प्रक्रिया से परिचित कराया जाता है ताकि शत प्रतिशत लोग मतदान कर सकें।