अमरेंद्र पंडित
कांडी:-विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को प्रखंड के कई पंचायतों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कांडी व खुटहेरिया पंचायत में कार्यक्रम आयोजित कर वृक्षारोपण किया गया।कांडी पंचायत के अमृत वाटिका में बीडीओ मोहम्मद आफताब आलम व मुखिया विजय राम ने इमारती व फलदार सहित अन्य कई प्रकार के पौधा लगाए।जिसमें शीशम,कटहल,शिरीष,सूर्यमुखी शामिल है।उधर खुटहेरिया पंचायत में भी इस अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।मुखिया प्रतिनिधि विनोद राम,उप मुखिया अतिश सिंह,बीडीसी अभिनंदन शर्मा,पंचायत सेवक संतोष सिंह ने वृक्षारोपण किए।इस अवसर पर वीडियो ने कहा कि पर्यावरण सुरक्षित व संतुलित रहे इसके लिए हर व्यक्ति को पेड़ लगाना होगा।
मौके पर रोजगार सेवक भिखारी राम,जेई योगेन्द्र कुमार,तबरेज आलम,विनोद मेहता,विनोद चंदवंशी, अंजू देवी,अमित सिंह, गोरख सिंह,शम्भू सिंह सहित कई लोग उपस्थित थे।