अधौरा गांव में शनिवार को पहुंचा ओबीसी एकता अधिकार मंच का न्याय रथ, किया गया कमिटी का गठन

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरेन्द्र पंडित

कांडी-प्रखंड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत अधौरा गांव में शनिवार को देर शाम ओ बी सी एकता अधिकार सह न्याय रथ पहुंचा।जिसका लोगों ने भव्य स्वागत किया।उप स्वास्थ्य केन्द्र के नजदीक एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया।सभा को संबोधित करते हुए अधिकार मंच के वरिष्ठ कार्यकर्ता पिंटू यादव ने कहा कि अपना हक व अधिकार लेने के लिए यह यात्रा शुरू हुआ है जो पूरे झारखंड में घूम घूम कर लोगों को जगाने का काम कर रहे हैं।ओबीसी में 52 विभिन्न जातियाँ हैं जिसे मात्र 14 प्रतिशत ही आरक्षण सरकार दे रही है।आप सभी से निवेदन है कि मंच के केन्द्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव प्रसाद के हाथों को मजबूत करें।ओमप्रकाश कुमार ने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि सोंच को बदलो सितारे बदल जाएंगे।उन्होंने कहा कि पूरे भारत में हमारी जनसंख्या 65 प्रतिशत है लेकिन मुझे आरक्षण 14 प्रतिशत हीं प्राप्त है।जो गलत है।यह मंच आपके बाल बच्चों के भविष्य को निर्धारण करने के लिए चल पड़ा है।मैं वोट मांगने नही आया हूँ बल्कि आपको अपने हक अधिकार के लिए जगाने आए हैं।अगामी 30 जुलाई को अपने हक और अधिकार के लिए 11 सूत्री मांगों को लेकर रांची में विधान सभा का घेराव कार्यक्रम निर्धारित है।आप सभी से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में उक्त कार्यक्रम में भाग लेने रांची चलें।सभा को अमर कुमार ने भी संबोधित किया।साथ हीं खुटहेरिया व सोनपुरवा में भी ओबीसी एकता मंच का कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर अधौरा गांव में एक कमिटि का भी गठन किया गया।जिसमें अध्यक्ष इसराइल अंसारी,उपाध्यक्ष रमेश प्रसाद गुप्ता,सचिव संजय प्रसाद गुप्ता को बनाया गया।जबकि युवा मंच के अध्यक्ष गुड्डू कुमार,उपाध्यक्ष रंजन कुमार गुप्ता,सचिव अनूप कुमार चौधरी का चयन किया गया।साथ ही अफरोज अंसारी,अमरजीत कुमार,अरुण कुमार गुप्ता ,नाजिर अंसारी सहित दस को सदस्य बनाया गया।इससे पूर्व कमिटि के सभी सदस्यों को मंच का पटका देकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर गांव की नवगठित कमिटि को शपथ भी दिलाया गया।
मौके पर जगरनाथ साह, अलाहुद्दीन अंसारी,उस्मान अंसारी,केशव गुप्ता,प्रिय कुमार गुप्ता ,कृपा निधान गुप्ता,संजीत कुमार गुप्ता सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]