![Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
कांडी-प्रखंड के गड़ाखुर्द पंचायत अंतर्गत राजकीय मध्य विद्यालय सुंडीपुर में सोमवार को विद्यालय के एसएमसी के पुनर्गठन किया गया।पुनर्गठन में अनियमितता को लेकर चुनाव के एक घन्टा के बाद ही नव चयनित उपाध्यक्ष अनिता देवी पति संतोष कुमार सिंह कुशवाहाअपने पद से इस्तीफा दे दी।उन्होंने अपना इस्तीफा विद्यालय के हेडमास्टर को लिखित रूप से सौपते हुए कहा कि एसएमसी के चुनाव में कुछ दबंगो द्वारा बलपूर्वक किया गया है और अभिभावकों व वार्ड सदस्यों को बिना सूचना दिए चुनाव कराया गया है। चुनाव परिक्रिया में पंचायत मुखिया आरती सिंह भी उपस्थित थीं लेकिन किसी भी कागजात पर मुखिया से हस्ताक्षर नही कराया गया साथ ही बहुत ही कम संख्या में चुनाव परिक्रिया में अभिभावक उपस्थित थे।बीआरसी द्वारा प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक के रूप में बीआरपी जय प्रकाश लाल थे।एसएमसी के पुनर्गठन में अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी,उपाध्यक्ष अनिता देवी व संयोजिका सुनीता देवी चुनी गयी है।मौके पर मुखिया प्रतिनिधि नीरज कुमार सिंह व अभिभावक उपस्थित थे।