कांडी बीआरसी के लेखापाल प्रदीप शुक्ल का पुत्र इंदवीर शुक्ल को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय कार्य समिति सदस्य बनाए जाने पर बीआरसी कर्मियों सहित शिक्षकों ने दी बधाई

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरेंद्र पंडित

कांडी:-प्रखण्ड संसाधन केंद्र कांडी के लेखापाल व वंशीधर नगर,जतपुरा गाँव निवासी प्रदीप कुमार शुक्ल एवं सहायक अध्यापिका कुमारी इंदू के पुत्र इंदीवर शुक्ल के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केन्द्रीय कार्य समिति सदस्य बनाए जाने पर बीआरसी कर्मियों व शिक्षकों में खुशी व्याप्त है।
कांडी बीआरसी के सभी सदस्यों के साथ साथ सभी शिक्षकों ने श्री शुक्ल को ढेरों बधाईयां दी।

बताते चलें कि इंदीवर ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा डीएवी भवनाथपुर(टाउनशिप) से की। जहाँ उन्होंने मैट्रिक की परीक्षा 10 सीजीपीए के साथ उत्तीर्ण की।
मैट्रिक में बेहतरीन प्रदर्शन के बाद उन्होंने उच्च माध्यमिक शिक्षा डीपीएस रांची से पूरी की।
प्लस टू भी उन्होंने प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण किया।
इंदवीर अपनी स्नातक की पढ़ाई गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ से न्यायलिक विज्ञान विभाग से पूरी की वहां भी उन्होंने प्रथम श्रेणी प्राप्त की।

शिक्षा में उत्कृष्टता के साथ-साथ, इंदीवर शुक्ल ने छात्र राजनीति में भी सक्रिय भागीदारी की। वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के केंद्रीय विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ के मंत्री बने और बाद में एबीवीपी छत्तीसगढ़ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एवं विकासार्थ विद्यार्थी छत्तीसगढ़ के प्रांत संयोजक के रूप में कार्य किया। इसके बाद, उन्होंने परास्नातक की पढ़ाई के साथ वर्तमान में एबीवीपी के केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य और विकासार्थ विद्यार्थी के राष्ट्रीय सह संयोजक के दायित्व का निर्वाहन कर रहे हैं।

इंदीवर शुक्ल एक छोटे से गांव के सेवानिवृत्त शिक्षक तीर्थराज शुक्ल एवं पार्वती देवी के पोता हैं जो एक प्रतिभाशाली छात्र हैं।
जिन्होंने अपनी कड़ी मेहनत और अपने परिजनों के आशीर्वाद से राष्ट्रीय पहचान बनाई है।
वे न केवल एक मेधावी छात्र हैं बल्कि छात्रहित के लिए भी कार्य कर रहे हैं।
इंदवीर को बधाई देने वालों में बीपीओ बीरेंद्र प्रसाद,बीआरपी जयप्रकाश लाल,सीआरपी अरुण कुमार,प्रभु राम,धर्मेन्द्र कुमार दुबे व आदेशपाल प्रदीप कुमार यादव सहित सभी शिक्षक शामिल हैं।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]