कांडी: कांडी मंडल के भाजपाइयों ने गुरुवार को राज्यपाल के नाम बीडीओ को पत्र सौंप कर वाहन चेकिंग के दौरान आम लोगों को होने वाली परेशानियों को कम करने का आग्रह किया है।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रामलाला दुबे व कांडी मंडल अध्यक्ष शशिरंजन सहित अन्य कई भाजपाइयों ने बीडीओ राकेश सहाय को पत्र सौंपा।
पत्र के माध्यम से राज्यपाल से आग्रह किया गया है कि वाहन चेकिंग के दौरान चालान काटने को व्यवस्था हो ताकि दूर दराज से आने वाले मजदूर किसान व आम लोगों को भारी कठिनाइयों का सामना न करना पड़े।
कहा गया है कि कांडी प्रखंड क्षेत्र में गरीब,किसान व मजदूर निवास करते हैं जिन्हे जरूरत के हिसाब से कहीं आना जाना रहता है।
सरकार सड़क सुरक्षा नियम का अनुपालन कराए ये स्वागत योग्य है किंतु इस अभियान में लोगों की परेशानी बढ़ जाए।ये उचित नही है।