कांडी: झारखंड सरकार का एक अति महत्वपूर्ण कार्यक्रम आपकी सरकार,आपके द्वार कार्यक्रम का शुक्रवार को कांडी पंचायत में आयोजन किया गया।
कांडी प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय,बीडीओ सह सीओ राकेश सहाय,प्रखंड बीस सूत्री क्रियान्वयन समिति अध्यक्ष विकास उपाध्याय व जिप सदस्य सुषमा कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उक्त कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर प्रखंड कृषि पदाधिकारी सह कांडी पंचायत सचिव शाहिद अंसारी ने कार्यक्रम में उपस्थित पदाधिकारी व जनप्रतिनिधियों को माला पहनाकर व बुके देकर सम्मानित किया।
पंचायत वासियों के विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर आयोजित उक्त जनता दरबार में अबुआ आवास हेतु 930 आवेदन,मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना हेतु 55,विभिन्न पेंशन हेतु 30,राशन हेतु 49,स्वास्थ्य से संबंधित 50,राजस्व में 5, पेयजल एवं स्वच्छता 5,मनरेगा जॉब कार्ड 15,पशुपालन 38,कल्याण विभाग में 2 एवं कृषि से संबंधित 5 यानी कुल 1183 आवेदन प्राप्त हुए।