कांडी में एक मुस्लिम के लड़के ने नाबालिग हिंदू लड़की को लेकर हुआ फरार,हिंदू एकता मंच ने लव जेहाद बताकर प्रशासन से की त्वरित करवाई की मांग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी: कांडी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को लव जेहाद का मामला प्रकाश में आया है।
गुरुवार की रात थाना क्षेत्र के ढबरिया गांव से एक मुस्लिम लड़के ने एक हिंदू की नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर कर भगा ले गया।
शुक्रवार की सुबह लड़की को घर में नहीं पाकर उसके परिवार वालों ने खोजबीन शुरू किया।
तब पता चला कि गांव के ही हुसैन अंसारी का पुत्र नूरे आलम अंसारी ने लड़की को गुरुवार की रात्रि भागा ले गया।
परिजनों द्वारा कांडी थाना में आवेदन देकर लड़की को बरामद करने व लड़के पर कड़ी कानूनी कारवाई करने की गुहार लगाई है।

इधर थाना में एफआईआर दर्ज होने के 24 घंटे बाद भी कोई करवाई नहीं किए जाने से नाराज हिंदू एकता मंच के बैनर तले सैंकड़ों लोगों ने शुक्रवार को कांडी थाना पहुंचकर त्वरित करवाई की मांग की।

हिंदू एकता मंच के नेता पुष्परंजन के नेतृत्व में कांडी थाना पहुंचे भाजपा नेता रामलला दुबे,विनोद बिहारी द्विवेदी,विनोद प्रसाद,निर्मल विश्वकर्मा,आनंद शर्मा,प्रयाग मेहता,सुरेंद्र विश्वकर्मा,गोरख मेहता,भीष्म नारायण सिंह,रमाकांत मेहता,सुरेंद्र शर्मा,जयचंद मेहता,रौशन मेहता,सुनील दुबे,अरुण दुबे, छोटू शर्मा एवं सुरेंद्र विश्वकर्मा सहित सैंकड़ों लोगों ने थाना प्रभारी की अनुपस्थिति में अरविंद सिंह को आवेदन सौंप कर उक्त लव जेहाद पर त्वरित कार्रवाई करते की मांग की।
सभी लोगों ने एक स्वर में कहा कि यदि जल्द लड़की को बरामदगी एवं दोषी युवक पर करवाई नहीं की गई तो हिंदू संगठन के लोग थाना के समक्ष एवं एसपी आवास के सामने उग्र आंदोलन करेंगे।

इधर इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि परिजनों के आवेदन पर पुलिस एक्शन में है।
जल्द नाबालिग लड़की के साथ युवक को पकड़ते हुए कड़ी करवाई की जाएगी।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]