बलियारी पंचायत में मनरेगा के तहत कूप निर्माण में जेसीबी मशीन से कार्य कराए जाने के विरुद्ध मुखिया, पंचायत सेवक व रोजगार सेवक सहित 9 लोगों पर मामला दर्ज

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी:प्रखंड अंतर्गत बलियारी पंचायत में मनरेगा के तहत निर्माणाधीन कुआँ में प्रतिबंधित मशीन (जेसीबी) से कार्य कराए जाने के विरुद्ध 9 लोगों के ऊपर FIR दर्ज कराई गई है!
DDC के निर्देश पर कांडी बीडीओ सह सीओ मोहम्मद आफताब आलम ने बलियारी पंचायत मुखिया, पंचायत सेवक, रोजगार सेवक, जेसीबी मशीन के प्रॉपराटर एवं 5 लाभुकों सहित कुल 9 लोगों के ऊपर FIR दर्ज कराई है!

विदित हो कि बुधवार को मनरेगा में जेसीबी से कार्य कराए जाने की सूचना पर कांडी पुलिस द्वारा मौके से जेसीबी जब्त कर थाना लाया गया था!

इधर घटना के पाचवें दिन कांडी बीडीओ सह सीओ ने सभी दोषियों के विरुद्ध कांडी थाना में मामला दर्ज कराया!

इस सम्बन्ध में पूछे जाने पर कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि कांडी बीडीओ के आवेदन पर 19 मई को कांड संख्या 42/24 आईपीसी की धारा 409,406,420,188,120B एवं मनरेगा एक्ट 2005 की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर अग्रेतर करवाई हेतु उच्चधिकारियो को प्रेषित कर दिया गया है!

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]