कांडी पंचायत मुखिया द्वारा निजी खर्च से कांडी में सैकड़ों लाइट की मरम्मती व नए सिरे से लगाया गया 50 LED बल्ब

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरेंद्र पंडित

कांडी: कांडी पंचायत मुखिया द्वारा इन दिनों मोजाहिद अंसारी के घर से कांडी थाना तक 50 नया LED बल्ब लगाया गया।
इस दौरान पुराने व बंद पड़े लाइट की भी मरम्मती कराई गई।
विदित हो कि कांडी पंचायत चुनाव में भरी मतों से जीत के बाद मुखिया विजय राम द्वारा लगातार जन समस्याओं के निराकरण में महती भूमिका निभाई जा रही है।
पंचायत क्षेत्र की हर छोटी बड़ी समस्या के त्वरित निष्पादन से वे जनता के बीच काफी लोकप्रिय हो गए हैं।
अन्य पंचायतों में भी कांडी मुखिया का मिशाल पेस किया जाता है।
इससे पूर्व भी कांडी पंचायत मुखिया द्वारा कांडी बाजार में नाली की सफाई,प्रत्येक गांव में जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्या का निराकरण किया जा चुका है।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]