कांडी(गढ़वा):कांडी थाना क्षेत्र के बलियारी पंचायत अंतर्गत जमुआ गांव निवासी सूर्यदेव राम के 35 वर्षीय छोटे पुत्र अनिल राम की मौत लिवर की बीमारी से हो गई। परिजनों द्वारा अनिल को कई अस्पतालों में इलाज भी करवाया गया था। किंतु अत्यंत निर्धनता के कारण अच्छे व बड़े अस्पतालों में उसका इलाज कराने में परिजन सक्षम नहीं हो पाए। अंत में घर पर ही शनिवार की मध्य रात्रि उसकी मौत हो गई। मृतक अपने पीछे दो बेटियां व दो बेटे छोड़ गया। उसने किसी प्रकार से एक बेटी की शादी अप्रैल महीने में कर दी थी। इधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
वहीं इस दुःखद घटना की सूचना पाकर मृतक के घर पहुंचे कांडी प्रखण्ड प्रमुख सह प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय ने परिजनों को ढांढस बंधवाया। उन्होंने मृतक के परिजनों को आश्वासन देते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिया।
बता दें कि मृतक अपने पीछे पत्नी मंजू देवी, 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, 05 वर्षीय अंकित कुमार व 18 वर्षीया पुत्री रम्भा कुमारी एवं 07 वर्षीया रुपा कुमारी को छोड़ गया। अंतिम संस्कार सोन नदी के तट पर किया गया। मृतक का बड़ा पुत्र अमित ने मुखाग्नि दी।
बलियारी पंचायत के जमुआ गांव के एक युवक की मौत की खबर सुनकर पहुंचे कांडी प्रखंड प्रमुख,परिजनों को दी सांत्वना
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं