कांडी: कांडी थाना क्षेत्र के भंडरिया गांव स्थित भीम बराज मोड़ पर मंगलवार को दो मोटरसाइकिल के आमने सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल मझिआंव भेजा गया।
जानकारी के अनुसार कोदवडिया निवासी दिनेश राम एक महिला रिश्तेदार को अपने घर से पलामू जिला के भदुमा गांव ले जा रहे थे। भीम बराज मोड़ पर अपने घर से एक मोटरसाइकिल पर सवार चोका गांव के तीन युवक बीरेंद्र साव,मोनू साव एवं सुमंत साव मझिआंव जाने के क्रम में दूसरे मोटरसाइकल में जोरदार टक्कर मार दिया।
उक्त दुर्घटना में दोनों मोटरसाइकिल पर सवार चार लोग घायल हो गए जबकि एक युवक मौके से फरार हो गया।