हाईकोर्ट के निर्देश के बाद शुक्रवार को सीओ की मौजूदगी में कांडी थाना के एक बिल्डिंग के दो कमरे को किया गया सील

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी: झारखंड हाईकोर्ट के आदेश के बाद शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गढ़वा के नाजिर दीपक कुमार ने कांडी थाना के एक बिल्डिंग के दो कमरों को सील कर दिया! वहीं इस पूरे परिसर की देखरेख की जिम्मेदारी कांडी थाना के प्रभारी गुलशन कुमार गौतम को दी गई है!

विदित हो कि कांडी थाना का भवन बनने के बाद उसकी भूमि के स्वामित्व को लेकर झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया था, जिस पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पिछले दिनों कांडी थाना को सील करने का आदेश दिया है!

बताया गया है कि रैयती भूमि पर थाना का भवन बना दिया गया है लेकिन उसे उचित मुआवजा नहीं दिया गया! जिस पर हाईकोर्ट ने कांडी थाना को सील करने का आदेश दिया है!
शुक्रवार को कांडी थाना भवन के दो कमरे को सील करने के दौरान कांडी सीओ मोहम्मद आफताब आलम, सीआई जगन्नाथ मांझी, न्यायालय के क्लर्क महेंद्र राम, कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम, प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ़ पिंकू पांडेय,प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष विकास उपाध्याय एवं कांडी पंचायत बीडीसी प्रतिनिधि अनूप कुमार पासवान सहित कई लोग मौजूद थे!

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]