पतीला गांव के समीप अनियंत्रित होकर अर्धनिर्मित पुलिया में गिरी एक कार, बाल-बाल बचे एक ही परिवार के पांच लोग

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरेंद्र पंडित

कांडी: प्रखंड क्षेत्र के पतीला गांव में मदरसा के समीप मंगलवार की रात एक स्विफ्ट डिजायर कार JH01EN 9258 अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरी!
दुर्घटनाग्रस्त कार में पांच लोग सवार थे जो बाल-बाल बच गए!
दुर्घटनाग्रस्त कर कांडी निवासी अजीत कुमार सोनी का बताया जा रहा है!
बताया जाता है कि अजीत कुमार सोनी स्वयं कार चलाते हुए अपने परिवार के सदस्यों के साथ मोहम्मदगंज से घर वापस लौट रहे थे!
मोहम्मदगंज से कांडी लौटने के दौरान कार अनियंत्रित होकर पुलिया में जा गिरी जहां पहले से लगे सेटरिंग की रॉड में फंस गई जिससे बड़ी अनहोनी टल गई!

स्थानीय लोगों का कहना है कि मुख्य सड़क स्थित मदरसा के समीप नहर पर पुल का निर्माण कार्य पिछले 4 माह से चल रहा है जो अबतक पूरा नहीं हो सका है! कॉन्ट्रैक्टर द्वारा डायवर्सन भी ठीक प्रकार से नहीं बनाया गया है जिससे आए दिन वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते रहती है!

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]