![Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
कांडी प्रखण्ड अंतर्गत शिवपुर पंचायत के उत्क्रमित प्रावि बहेरा में सोमवार को कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खाने से पांच बच्चे बीमार हो गए!
बच्चों को उल्टी व चक्कर की शिकायत के बाद शिक्षकों द्वारा एम्बुलेंस से बच्चों को रेफरल अस्पताल मझिआंव ले जाया गया जहां इलाज के बाद सभी बच्चे खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं!
विद्यालय के शिक्षक जयप्रकाश तिवारी ने बताया कि विद्यालय में सोमवार को मध्याह्न भोजन करने के बाद विद्यालय पहुंची स्वास्थ्य सहिया रीना देवी द्वारा बच्चों को एल्बेंडाजॉल की दवा खिलाई गई!
दवा खाते ही कक्षा पांचवीं की नेहा कुमारी,काजल कुमारी, कक्षा तीसरी की सोनी कुमारी, यश कुमार व आदित्य कुमार को उल्टी होने लगी व पेट मे दर्द और चक्कर आने लगी।
तत्काल 108 पर कॉल कर एम्बुलेंस से सभी बीमार पांच बच्चों को मझिआंव अस्पताल लेजाया गया तथा इलाज के बाद घर लाया गया!