नौतपा में पृथ्वी पर बरस रही है आग, पलामू व गढ़वा सहित कांडी प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन हुआ प्रभावित

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी से अमरेंद्र कुमार पंडित

कांडी: ज्येष्ठ महीने के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि यानी 25 मई को सूर्य के कृतिका से रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा शुरू हो गया जो 2 जून तक बरकरार रहेगा!
इन दिनों पलामू व गढ़वा के साथ साथ में पड़ रही भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है!
मंगलवार व बुधवार को लगातार कांडी प्रखंड क्षेत्र में दिन का तापमान 47°C के पार रहा जिससे सैकड़ो लोग सिर दर्द उल्टी व बुखार से पीड़ित रहे!
मौसम विभाग के साथ साथ जिला प्रशासन ने लोगों से बेवजह घर से नहीं निकलने, भरपेट पानी पीने के साथ पानी वाला फल खाने की अपील की है!

आइए जानते हैं-क्या होता है नौतपा!

सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही नौतपा शुरू हो जाता है, विगत कुछ वर्षों से सूर्य नारायण लगभग 25 मई को ही रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश कर रहे थे इस वर्ष भी सूर्यदेव रोहिणी नक्षत्र में 25 मई की रात्रि मे 03 बजकर 15 मिनट पर प्रवेश किए जो 8 जून तक इसी नक्षत्र में रहेंगे।

इन दिनों के प्रथम 9 दिन यानी 25 मई से 04 जून तक नवतपा माना जायेगा।

नौतपा साल के वह 9 दिन होते है जब सूर्य पृथ्वी के सबसे नजदीक रहता है जिस कारण से इन 9 दिनों में भीषण गर्मी पड़ती है इसी कारण से इसे *नौतपा* कहते हैं।

ज्योतिष गणना के अनुसार, जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में 15 दिनों के लिए आता है तो उन पंद्रह दिनों के पहले नौ दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं। इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है। खगोल विज्ञान के अनुसार, इस दौरान धरती पर सूर्य की किरणें सीधी लम्बवत पड़ती हैं। जिस कारण तापमान अधिक बढ़ जाता है।
कई ज्योतिषी मानते हैं कि यदि नौतपा के सभी दिन पूरे तपें, तो यह अच्छी बारिश का संकेत होता है।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]