कांडी प्रखंड अंतर्गत लमारी कला स्कूल के समीप सोमवार को किसान नेता पुष्परंजन ने पूजापाठ कर व फीता काटकर विकास बीज भंडार व जय माँ आरती फर्नीचर दुकान का उद्घाटन किया!
लमारी कला गांव में बीज भंडार खुलने से पहाड़ी क्षेत्र के किसानों को खाद व बीज के लिए काफी सहूलियत होगी!
वहीं फर्नीचर दुकान खुलने से पलंग,सोफा,ड्रेसिंग टेबल सहित अन्य चीजें उपलब्ध रहेगी!
इस अवसर पर प्रोपराइटर विकास कुमार,राजा कुमार,रंजीत कुमार, कांडी उतरी जिप सदस्य प्रतिनिधि दिनेश कुमार,दक्षिणी जिप सदस्य प्रतिनिधि सुजीत कुमार,संतोष सिंह,शशांक शेखर,रामजन्म प्रसाद,करमु साह व अशोक यादव सहित कई अन्य लोग मौजूद थे!