कांडी: कांडी प्रखंड अंतर्गत डुमरसोता पंचायत के श्रीनगर गांव में जल जीवन मिशन के तहत निर्माण होने वाले पानी टंकी की ढलाई में घटिया बालू व सामग्री के उपयोग किए जाने के मामले में शुक्रवार को विभाग के कार्यपालक अभियंता द्वारा जांच किया गया।
कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सैपल कलेक्ट कर भेजा जा चुका है।रिपोर्ट आने पर आगे की करवाई की जाएगी।
बताते चलें कि बीते रविवार कांडी प्रमुख सह प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय ने आरोप लगाया था कि जल जीवन मिशन योजना के तहत पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से बनने वाली पानी टंकी में घोर अनियमितता बरती जा रही है।
पानी टंकी का निर्माण करा रही मैकमिलन कंपनी के द्वारा घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
प्रमुख द्वारा आरोप लगाया गया था कि पानी टंकी निर्माण कार्य में कार्य करने वाले मजदूरों के सुरक्षा का भी ध्यान नहीं रखा जा रहा है। कार्य करने के दौरान मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ भी किया जा रहा है। टंकी निर्माण में हो रहे लापरवाही के कारण उच्चस्तरीय पानी टंकी का जीवन ज्यादा दिनों तक नहीं चल सकता क्योंकि टंकी में घटिया बालू का प्रयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी गुणवक्ता में जब तक सुधार नहीं होती मैं अंतिम समय तक लगा रहूंगा।
प्रमुख के शिकायत पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता अजय सिंह ने शुक्रवार को निर्माण स्थल पर जाकर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि चल रहे कार्यों की लगातार शिकायत मिल रही थी उसी के आलोक में कार्य स्थल पर जांच किया गया है। विभाग के द्वारा कार्य में प्रयुक्त होने वाले सामग्री का क्यूब टेस्ट करने हेतु भेज दिया गया है वहां से रिपोर्ट आने में कुछ दिनों का समय लगता है, रिपोर्ट आने के पश्चात दोषी पाए जाने पर संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी वैसे वर्तमान में सभी कार्य सही ढंग से किए जा रहे हैं।