कांडी-प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार को ईद उल फितर का त्योहार शांति व शौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया।प्रखण्ड के विभिन्न गांवों में स्थित ईदगाहों में मुश्लिम भाइयों ने ईद की नमाज अदा किए।कांडी ईदगाह में सुबह साढ़े आठ बजे नमाज पढा गया।जहां पर हाफिज अब्दुल माजिद खान ने नमाज पढाया।यहां पर कांडी के अलावे ढबरिया,हरिहरपुर व कुछ लोग सड़की के ईद का नमाज पढ़े ।भुड़वा ईदगाह में हाफिज बाबर आजम,कुरकुटा ईदगाह में हाफिज मोहम्मद गुलजार,पतीला ईदगाह में हाफिज अब्दुल्ला,अधौरा ईदगाह में हाफिज इमामुद्दीन ने अधौरा,देवडीह,सोनपुरवा व तेलियानिजामत गांव के मुश्लिम भाईयों को नमाज पढाया। उधर सड़की ईदगाह में कयामुद्दीन कादरी ,जमुआ ईदगाह में हाफिज मनान व लमारी खुर्द ईदगाह में हाफिज सफायद अंसारी ने ईद का नमाज पढाया ।शांति व्यवस्था को लेकर पुलिस हर जगह मुस्तैद रही।कांडी मस्जिद के अलावे पतीला व भुड़वा सहित सभी ईदगाह के पास पुलिस तैनात थी।सभी ईदगाह में दंडाधिकारी नियुक्त थे।कांडी में दंडाधिकारी बीपीओ कमलेश कुमार ,जेई योगेंद्र यादव,अधौरा ईदगाह में सीआई जगरनाथ मांझी उपस्थित थे।इस अवसर पर कांडी पंचायत मुखिया विजय राम,जिला परिषद प्रतिनिधि दिनेश कुमार,समाजसेवी सुग्रीव राम ,उप मुखिया प्रदीप कुमार ने कांडी ईदगाह में पहुंचकर मुश्लिम भाइयों से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दिया।
कांडी प्रखण्ड क्षेत्र में अकीदत से मनाया गया ईद उल फितर, लोगों ने एक दूसरे को गले लगाकर दी बधाई
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं