कांडी: प्रखण्ड में इन दिनों अवैध क्लिनिक का धंधा काफी फल-फूल रहा है।
गुरुवार को कांडी बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में प्रसव पीड़ा से व्याकुल महिला के असुरक्षित प्रसव के दौरान नवजात की मौत हो गई थी जबकि महिला को गंभीरावस्था में गढ़वा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पीड़िता के परिजनों द्वारा महिला डॉक्टर के खिलाफ कांडी थाना, प्रभारी चिकित्सा प्रभारी रेफरल अस्पताल मझिआंव व सिवल सर्जन गढ़वा को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई गई थी।
फास्ट न्यूज 08 सहित विभिन्न अखबारों व न्यूज पोर्टलों में खबर चलने के बाद सिविल सर्जन ने कांडी पहुंचकर क्लिनिक को सील करा दिया।
इस संबंध में सिविल सर्जन ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
जांचोपरांत आगे की करवाई की जाएगी।
Fast News 08 के खबर का असर,स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कांडी में अवैध संचालित क्लिनिक को किया सील
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं