खरौंधा गांव में अचानक 24 घंटे में दर्जनों पशुओं की मौत से पशुपालकों को 10 लाख का नुकसान,मेडिकल टीम पहुंची गांव

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरेंद्र पंडित

कांडी : प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत खरौंधा निवासी कई पशुपालकों की दर्जनों मवेशियों की 24 घंटे के अंदर अचानक मौत हो गई। यह घटना मंगल से बुधवार तक की है। अभी भी कई पशु बीमार हैं। अंजू – अभिमन्यु टीम के विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र मीडिया प्रभारी राहुल कुमार दुबे ने इस घटना की जानकारी सदर एसडीओ व पशुपालन विभाग के एक अधिकारी को दी।
जिसके बाद मौके पर पहुंची टीम ने मृत पशुओं के स्किन का सैंपल लेते हुए बीमार पशुओं का इलाज किया।

इधर स्थानीय पशु चिकित्सक डॉ बलराम शर्मा ने बताया कि बीमार पशु को 106 – 107 डिग्री बुखार हो जाता है। पूरे शरीर में सूजन हो जाती है। इसके बाद उसकी मौत हो जाती है। पशुओं की मौत के कारण पशुपालकों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है। इसके साथ ही उनके समक्ष रोजी-रोटी की विकराल समस्या उत्पन्न हो गई है। ये पशुपालक दूध एवं दूध के उत्पाद दूध, दही, घी, खोवा आदि बेचकर परिजनों की परवरिश एवं अन्य कार्य किया करते थे। अब एक ही बार उनके ऊपर भारी विपदा आन पड़ी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जगदीश यादव की तीन दुधारू भैंस एवं एक गाय मरी है। जबकि अवधेश यादव के सात पशुओं की मृत्यु हो गई है। जिनमें चार दुधारू भैंस एवं तीन काड़ा (भैंस का बच्चा) शामिल है। इसी तरह लालमणि यादव की भी दो भैंस मरी है। कुछ अन्य पशुपालकों के भी पशुओं के मरने की सूचना है। इस प्रकार यहां पर 10 लाख से अधिक कीमत के मवेशियों की अचानक मौत हो गई है। इसकी सूचना दिए जाने के बाद मझिआंव स्थित प्रथम वर्गीय पशु चिकित्सालय के डॉक्टर दिनेश कुमार खरौंधा पंचायत भवन के समीप मृत पशुओं का पोस्टमार्टम कर रहे थे। पोस्टमार्टम कर जांच के लिए सैंपल ले जाया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही पशुओं की मृत्यु का सही कारण बताया जा सकता है।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]