अमरेंद्र पंडित
कांडी: प्रखंड क्षेत्र के राजा घटहुआ गांव स्थित कुशवाहा टोला में निर्माणाधीन सड़क की स्थिति नरकीय हो गई है।
सड़क बना रहे ठेकेदार द्वारा सड़क पर मिट्टी डालकर छोड़ दिए जाने के कारण हल्की बारिश में ही सड़क पर कीचड़ भर गया है जिससे कुशवाहा टोला के लोग मुख्य सड़क तक पहुंचने के दौरान कई बार गिर जा रहे हैं।
शनिवार को उक्त टोला निवासी कन्हाई मेहता 65 वर्ष हाई ब्लड प्रेशर की वजह से गंभीर रूप से बीमार हो गए।
सड़क की स्थिति काफी दयनीय होने के कारण ग्रामीणों द्वारा टांग कर पंचायत भवन तक लाया गया जहां से एक निजी वाहन द्वारा उन्हें इलाज के लिए कांडी ले जाया गया।
कुशवाहा टोला के लोगों ने अपनी पीड़ा बताते हुए कहा कि वे अपनी अपनी बाइक घटहुआ कला गांव के हरिजन टोला में ही छोड़ कर किसी तरह घर जाते हैं।
लोगों का कहना है कि जब सड़क पुरानी थी तो उतना दिक्कत नही था।लेकिन जब से सड़क पर मिट्टी डाल कर छोड़ दिया गया है तब से घर से निकलना व मुख्य सड़क तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से अविलंब सड़क पर मोरम डालने व चलने लायक बनवाने की गुहार लगाई है।