भीषण गर्मी की वजह से सुंडीपुर गांव स्थित पुराने पीपल पर लटके सैकड़ो चमगादड़ों की मौत,अन्य पशु पक्षी बेहाल

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी: पलामू प्रमंडल सहित कांडी प्रखंड में पड़ रही भीषण गर्मी, आम लोगों के साथ साथ पशु पक्षियों के लिए घातक साबित हो रही है!
एक ओर जहां लोगों को घर से बाहर निकलने में मुश्किल हो रही है वहीं दूसरी ओर पशु व पक्षी भी आसमान से बरस रहे आफत के शिकार हो रहे हैं!
गाड़ा खुर्द पंचायत मुखिया प्रतिनिधि सह करणी सेना के गढ़वा जिलाध्यक्ष ने बताया कि उनके गांव सुंडीपुर में एक बहुत पुराने पीपल के पेड़ पर वर्षों से रह रहे चमगादड़ भीषण गर्मी की वजह से मंगलवार की दोपहर झुलस झुलस कर गिरते व मरते गए!
इसी तरह पेड़ों पर रहने वाले पक्षियों का भी हाल है!

पेड़ों की अंधाधूध कटाई व शहरीकरण की वजह से ग्लोबल वर्मिंग का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है!

सरकोनी पंचायत की पूर्व मुखिया मीणा देवी के पति व सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के उपाध्यक्ष अरुण सिंह ने बताया कि कांडी प्रखंड क्षेत्र में भी पेड़ों की कटाई बदस्तूर जारी है!
श्री सिंह ने कहा की सताबहिनी के बगल में वन विभाग द्वारा लगाए गए प्लांटेशन से सरकोनी, डेमा, राजा घटहुआ व घटहुआ के दर्जनों लोग हर रोज अवैध रूप से पेड़ों को काटकर ले जा रहे हैं जिसे रोकने वाला कोई नहीं है!
अरुण सिंह ने वन विभाग के आला अधिकारीयों सहित प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध लोगों से अविलम्ब पेड़ों की अवैध व अंधाधुंध कटाई पर रोक लगाए जाने की मांग की है!

अगर यू हीं पेड़ों की अंधाधुंध कटाई व पक्कीकरण का कार्य होता रहा तो आने वाले समय में लोग उक्त चमगादड़ों की तरह झुलस कर मर जाएंगे!

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]