भीषण गर्मी की वजह से उत्क्रमित मध्य विद्यालय अधौरा की छात्र हुई बेहोश, प्राथमिक उपचार के बाद भेजा गया घर

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी:-प्रखंड में इन दिनों प्रचण्ड गर्मी और शरीर जला देने वाली लू से जनजीवन अस्तव्यस्त है।सुबह होते हीं तेज धूप से लोगों को दोचार होना पड़ता है।इसका सबसे बुरा प्रभाव स्कूल में पढ़ने वाले छोटे बच्चों के ऊपर पड़ रहा है।
मंगलवार को प्रखण्ड के शिवपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय अधौरा में अध्ययनरत वर्ग 6 की एक छात्रा निक्की कुमारी प्रार्थना सभा के दौरान गस्त खाकर गिर पड़ी।वहां उपस्थित हेडमास्टर मोहम्मद गुलाम कादिर व अन्य शिक्षकों ने उसे उठाकर वर्ग कक्ष के अंदर ले जाकर पंखा के नीचे सुलाया ।ठंढा पानी का छींटा मारकर होस में लाया गया।जिसके बाद ओआरएस व ग्लूकोज पिलाया गया तब जाकर उसने आंखे खोली।प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस घटना की सूचना बीआरसी कार्यालय को दे दी गयी है।पिछले कुछ दिनों से मौसम में बहुत अधिक गर्मी होने से स्कूल आने वाले बच्चे व शिक्षक काफी परेशान हैं।बच्चों को प्रतिदिन यह हिदायत रहता है कि कोई भी घर से खाली पेट नही आएगा।साथ ही गमछा तौलिया लेकर आएगा।इन दिनों बहुत अधिक गर्मी व लू की वजह से विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति भी प्रभावित हो रहा है।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]