कांडी: दृष्टि यूथ ऑर्गनाइजेशन के प्रधान सचिव सह युवा भाजपा नेता शशांक शेखर ने बुधवार को झारखंड के डीजीपी अनुराग गुप्ता से मुलाकात कर उन्हें वाहन चेकिंग के दौरान आम लोगों की परेशानी से अवगत कराया।
शशांक शेखर ने डीजीपी को बताया कि सुदूरवर्ती क्षेत्रों में वाहन चेकिंग के दौरान जब्त किए गए वाहनों के लिए आम लोगों को कई दिनों तक थाना से लेकर डीटीओ ऑफिस का चक्कर काटना पड़ता है।
कांडी एक श्रमिक प्रखंड है जहां के 90प्रतिशत लोग मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं।
ऐसे में उनके वाहनों को पकड़े जाने व चालान किए जाने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
श्री शेखर ने डीजीपी से आग्रह किया है कि चालान को राशि वसूलने का कार्य ऑन द स्पॉट किया जाए ताकि लोगों को उनकी गलती का एहसास होने के साथ वे तुरंत अपना फाइन जमा कर अपनी जरूरी काम कर सकें।
इन बातों को सुनने के बाद डीजीपी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा।