कांडी प्रखंड अंतर्गत जिला परिषद् क्षेत्र कांडी उतरी की जिला पार्षद सुषमा कुमारी ने शनिवार को जिला परिषद् क्षेत्र में सात विभन्न योजनाओं का पूजापाठ कर व नारियल फोड़कर शिलान्यास किया!
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए जिला पार्षद प्रतिनिधि सह युवा समाजसेवी दिनेश कुमार ने बताया कि सोनपुरा गांव में जीतन मिस्त्री के घर से परीखा मिस्त्री के घर तक पीसीसी सड़क निर्माण, रामजीत महतो के घर के समीप चबूतरा निर्माण, बलियारी गांव में मथुरा प्रजापति के घर से देवी धाम तक पीसीसी सड़क निर्माण, सुंडीपुर हनुमान मंदिर के पास नाली निर्माण, पतरिया गांव में रामजी राम के घर से टिकर तक पीसीसी सड़क निर्माण,जतरो स्कूल के समीप जलमीनार व बहेरवा के हथियाखांड स्थित पोखरा के समीप चबूतरा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया!
इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख पिंकू पांडेय,पंसस मीरा देवी,मुखिया प्रतिनिधि ललन मेहता,पुरुषोत्तम कुमार,पंकज शर्मा,किरण देवी व जीतू पासवान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे!