कांडी: कांडी प्रखंड के दक्षिणी क्षेत्र की जिला परिषद सदस्य नेहा कुमारी ने शुक्रवार को कांडी थाना में नव पदस्थापित थाना प्रभारी अविनाश राज से मुलाकात कर उन्हें बुके देकर उनका अभिनंदन किया।
श्रीमती नेहा कुमारी ने कहा कि थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में प्रशासन की अहम भूमिका होती है।
कहा कि वे हर अच्छे कार्यों में पुलिस के साथ खड़ी रहेंगी।
वहीं थाना प्रभारी ने भी जनप्रतिनिधियों को प्रशासन के सहयोग में तत्पर रहने की बात कही।
जिला पार्षद के साथ थाना प्रभारी से मिलने वालों में जिला पार्षद प्रतिनिधि सुजीत कुमार व विजय बैठा का नाम शामिल है।