सुनैना स्वयं सहायता समूह लमारी कला में सोना सोबरन योजना के तहत किया गया धोती- साड़ी व लुंगी का वितरण
कांडी प्रखंड अंतर्गत लमारी कला गांव स्थित सुनैना स्वयं सहायता समूह जन वितरण प्रणाली दुकान में गुरुवार को सोना सोबरन योजना के तहत 281 लाभुको के बीच साड़ी-धोती व लुंगी का वितरण किया गया।
लमारी कला पंचायत समिति सदस्य कमला देवी व भाजपा के पंचायत अध्यक्ष रवींद्र चंद्रवंशी ने संयुक्त रूप से लाभुको के बीच उक्त सामग्री का वितरण किया।
इस अवसर पर रामचंद्र राम, जगनी कुंवर, प्रमिला देवी,अनिता देवी, सुरती देवी व रामरती देवी सहित सैकड़ों कार्ड धारी लाभुक मौजूद थे।