सतबहिनी झरना तीर्थ में नीम तर के जलमीनार को तत्काल ठीक कराने की मांग,बाउंड्री के ठेकेदार ने जेसीबी से तोड़ दिया था जलमीनार

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी : सतबहिनी झरना तीर्थ में सैलानियों के साथ स्थानीय लोगों के लिए पानी का सहारा जलमीनार को जेसीबी से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। तभी से यह बंद पड़ा है। जिससे लोगों को भारी कठिनाई हो रही है। प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ में प्राचीन बजरंगबली स्थल पर बड़े नीम के पेंड़ के पास सरकोनी पंचायत की पूर्व मुखिया मीना देवी द्वारा जलमीनार लगाया गया था। जो काफी बढ़िया पानी देता था। जिसे बाउंड्री निर्माण के ठेकेदार के द्वारा जेसीबी मशीन से तोड़ दिया गया। इसी जल मीनार से सताबहिनी गांव के कई घरों में नल से पानी दिया जाता था। जो वर्षों से खराब पड़ा है। यहां प्रति दिन सैकड़ों की संख्या में बाहर से श्रद्धालु पर्यटक आते हैं। इस जल मीनार को नल जल योजना से जोड़कर इसकी रिपेयरिंग कराकर ग्रामीणों व पर्यटकों को पीने का पानी उपलब्ध कराया जाए। पूर्व मुखिया मीना देवी ने मीडिया के माध्यम से प्रखंड विकास पदाधिकारी कांडी व मुखिया ग्राम पंचायत सरकोनी से मांग किया है कि उक्त जल मीनार को तत्काल ठीक कराकर चालू कराया जाए। साथ ही कांडी प्रखण्ड में बंद पड़े सभी जल मीनार एवं चापाकलों को जल्द चालू कराया जाए। साथ ही जीव जंतु, जंगली व पालतू जानवर के लिए भी पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करायी जाए।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]