![Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
![Stop Voice Reader](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/stop.png)
![Pause](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/pause.png)
![Resume](https://fastnews08.com/wp-content/plugins/magic-post-voice/assets/img/play.png)
कांडी प्रखंड अंतर्गत खुटहेरिया पंचायत के गरदाहा मठ में शुक्रवार की शाम युवा संघर्ष सेना के तत्वधान में रामनवमी जुलूस के आयोजन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक की गई।
महंत श्री महानंद पूरी की अध्यक्षा में आयोजित उक्त बैठक में रामनवमी जुलूस निकालने व भंडारा के आयोजन का निर्णय लिया गया।
रामनवमी के दिन गरदहा मठ से खुटहेरिया,कुशहा, बेलोपती, पतहरिया होते हुए लमारी कला महावीर मंदिर व महावीर मंदिर से सतबहिनी गेट होते हुए महुली,मोखापी, रानाडिह,सोहगाड़ा,शिवपुर, मंडरा व चेचरिया होते हुए गरदाहा मठ पहुंचकर समाप्त होगी।तत्पश्चात शाम को भव्य भंडारा का आयोजन किया जाएगा।
रामनवमी को लेकर एक कमिटी का गठन किया गया जिसमें महंत महानंद पूरी को संरक्षक, अतीश कुमार सिंह को अध्यक्ष, विवेका पांडेय को उपाध्यक्ष,अभिनंदन शर्मा को सचिव सहित दर्जनों लोगों को सदस्य बनाया गया है।
बैठक में आचार संहिता के मद्देनजर रामनवमी के जुलूस के लिए कांडी थाना को आवेदन के माध्यम से सूचना देने का भी निर्णय लिया गया।
बैठक में मुख्य रूप से युवा संघर्ष सेना प्रमुख अनूप कुमार उपाध्याय,केंद्रीय उपाध्यक्ष ब्रह्मदयाल उपाध्याय,सुधीर सिंह,रंजय कुमार, डॉ शैलेंद्र, छुन्नू पांडेय व राजकुमार सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।