कांडी प्रखण्ड अंतर्गत हरिहरपुर ओपी क्षेत्र के ग्राम पंचायत मझिगवां में एक ही दिन तीन लोगों की आकस्मिक मृत्यु से पूरे गाँव में मातम छा गया।
बीते शुक्रवार को गाँव के बुजुर्ग रामचंद्र चंद्रवंशी की मृत्यु की खबर मिलती है, उसके कुछ ही घंटो बाद सेवानिवृत्त शिक्षक मुरलीधर चौबे (73 वर्ष) पिता स्व गणेश चौबे की मृत्यु हो जाती है। शुक्रवार को ही देर शाम मझिगावां गाँव के ही एक नवयुवक की मृत्यु से पूरा गाँव गमगीन हो जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गाँव के ही लंगटू रजवार का 25 वर्षीय पुत्र मुन्ना रजवार की मृत्यु शुक्रवार की देर शाम हो जाती है। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर सभी से अच्छे से बात किया उसके बाद तबियत अच्छा नहीं लग रहा है घर वालों को बताया क्योंकि बीते कुछ दिनों से उसके शरीर में चेचक निकला हुआ था। परिजनों के द्वारा उसे मझिआंव रेफरल अस्पताल ले जाया जा रहा था तभी रास्ते में ही उसकी मृत्यु हो जाती है। उसके मृत शरीर को देर शाम घर लाया जाता है जंहा नवयुवक के मृत्यु की सूचना से पूरे गाँव मे मातम छा जाता है। लंगटू रजवार गाँव में ही मजदूरी कर परिवार का गुजर बसर किया करते हैं जिसमें मुन्ना भी मजदूरी कर के ही अपने पिता की मदद करता था। मुन्ना रजवार अपने पीछे माता पिता के साथ एक गर्भवती पत्नी, दो साल की बच्ची, छोटे भाई बहन को छोड़ गया। मृतक का अंतिम संस्कार शनिवार की सुबह किया गया। पुत्र की मृत्यु से पिता लंगटू रजवार पर पहाड़ टूट पड़ा है कि पुत्र के क्रिया कर्म के साथ विधवा बहु व परिवार के अन्य सदस्यों का एक मजदूरी के सहारे कैसे भरण पोषण करेंगे।
ग्राम पंचायत मझिगावां में एक ही दिन तीन लोगों की मौत से माहौल हुआ गमगीन,शोक में डूबा पूरा गांव
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं