कांडी: क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के सौजन्य से शनिवार को कांडी बाजार स्थित मिसकार मोहल्ला व चंद्रवंशी टोला में पीसीसी सड़क का निर्माण किया गया।
कुछ दिन पूर्व क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा नेता डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी उर्फ मुन्ना चंद्रवंशी ने उक्त सड़क की जर्जर स्थित को देखते हुए विधायक से सड़क निर्माण की आवश्यकता पर बात की थी।
मिसकार मोहल्ला में लगभग 250 फीट एवं चंद्रवंशी मोहल्ला में लगभग 150 फीट लंबी बनने वाली पीसीसी सड़क कांडी पंचायत मुखिया विजय राम की देखरेख में बनाई जा रही है।
विजय राम ने बताया कि आजाद भारत में अबतक कांडी बाजार स्थित मिसकार मोहल्ला की जर्जर सड़क पर किसी की नजर नहीं पड़ी थी।
उक्त मुहल्ले में रहने वाले सैकड़ो लोग नरकीय जीवन व्यतीत कर रहे थे।
कांडी पंचायत मुखिया विजय राम सहित मिसकार मोहल्ला वासियों ने क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी एवं भाजपा नेता मुन्ना चंद्रवंशी के प्रति आभार प्रकट किया।
आजादी के बाद पहली बार उक्त मुहल्ले में सड़क बन जाने से लोगों में काफी खुशी है।
मौके पर वार्ड सदस्य विनोद मेहता,संतोष कुमार,नन्हकू राम,विनोद प्रसाद,मुन्ना राम,तबरेज आलम व राजेश चंद्रवंशी सहित कई लोग उपस्थित थे।
विधायक रामचंद्र चंद्रवंशी के सौजन्य से कांडी मिसकार मुहल्ला व चंद्रवंशी टोला में किया गया पीसीसी सड़क का निर्माण
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं