कांडी: कांडी प्रखंड अंतर्गत डुमरसोता पंचायत के श्रीनगर में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से निर्माणाधीन पानी टंकी में घोर अनियमितता की शिकायत पर निर्माण स्थल पर पहुंचे कांडी प्रखंड प्रमुख सह प्रमुख संघ के प्रदेश अध्यक्ष पिंकू पांडेय भड़क गए।
पानी टंकी की ढलाई में मिट्टी युक्त बालू यानी भीस के उपयोग पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रखंड प्रमुख से शिकायत की थी।
प्रखंड प्रमुख ने शनिवार को निर्माण स्थल पर पहुंच कर काम को रोकते हुए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों से फोन कर शिकायत की थी।
प्रखंड प्रमुख के शिकायत पर रविवार को जांच करने पहुंचे संबंधित विभाग के कनीय अभियंता विवेक कुमार रवि ने स्वीकार किया कि एक दिन पूर्व पानी टंकी की ढलाई में नजदीक के बालू का प्रयोग किया गया था।
कनीय अभियंता द्वारा टंकी निर्माण व ढलाई में प्रयुक्त मटेरियल का सैंपल कलेक्ट किया गया।
मिडिया के सवाल पर कनीय अभियंता ने कहा कि सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा।
दोषी पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध उचित करवाई की जाएगी।
इधर प्रखंड प्रमुख ने कहा कि यदि विभाग द्वारा निष्पक्ष जांच व उचित करवाई नहीं की तो वे इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से करेंगे।