कांडी : लोक आस्था के महापर्व चैती छठ के मौके पर सतबहिनी झरना तीर्थ में आयोजित सामूहिक महाअनुष्ठान में सैकड़ों निराहार व्रतियों ने भाग लिया। वर्षों बाद सूर्य के वार रविवार को छठ का बड़ा उपवास पड़ने को काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है। यहां पर संझत के दिन से ही मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के द्वारा छठ व्रतियों को सुविधा मुहैया कराए जाने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। महा उपवास के दिन रात्रि जागरण को ध्यान में रखकर लाइट, साउंड व पेयजल आदि की कमेटी के द्वारा व्यवस्था की ग़ई है। इधर कांडी बाजार स्थित टेंपल इन वाटर यानी पोखरा स्थित सूर्य मंदिर पर सैकड़ों छठ व्रतियों द्वारा छठ महापर्व का अनुष्ठान किया जा रहा है।
रविवार की शाम व्रतियों ने सामूहिक रूप से अस्ताचल गामी भगवान भास्कर को फल व प्रसाद से भरे एक, दो, तीन व पाच सूपों से अर्घ्य प्रदान किया।
मौके पर मौजूद पुरोहित ने एही सूर्य सहस्रांशौ तेजो राशि जगक्पते … मंत्र से अर्घ्य अर्पण कराया। इस बीच पूरी झरना छठ गीतों से पूरे प्रखंड क्षेत्र में पूरा वातावरण भक्तिमय हो चुका।
जबकि छठ घाटों पर रंग बिरंगी रौशनी के बीच प्रसाद का सुपला, दउरा व दीपक तथा धूप दीप से मनोहारी छटा उत्पन्न हो रही है।
सतबहिनी झरना तीर्थ के साथ साथ प्रखंड मुख्यालय कांडी स्थित पोखरा पर निर्माणाधीन सूर्य मंदिर – टेंपल इन वाटर के समीप छठ घाट पर कई गावों की व्रतियों ने छठ का सामूहिक महाअनुष्ठान किया। इस मौके पर छठ पूजा समिति कांडी के द्वारा घाट की सुंदर सजावट, लाइटिंग व स्नान के लिए कृत्रिम झरना की व्यवस्था की गई है।
मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं कांडी मुख्यालय स्थित टेंपल इन वाटर में छठ व्रतियों ने किया छठ महापर्व का सामूहिक अनुष्ठान
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं