कांडी में केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर का पूजा पाठ कर किया गया शुभारंभ

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

अमरेंद्र पंडित

कांडी: कांडी बाजार स्थित कांडी-मझिआव मेन रोड में रविवार को केयर अल्ट्रासाउंड सेंटर का विधिवत पूजापाठ कर शुरुआत की गई।
सेंटर के संचालक डॉ.रजनीकांत कुमार वर्मा ने पूजापाठ कर इसकी शुरुआत की।
श्री वर्मा ने बताया कि मुहूर्त होने की वजह से अभी पूजापाठ कर इसकी शुरुआत की जा रही है।
दुर्गा पूजा बाद सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया जाएगा।
पुजारी वीरेन्द्र पाठक ने पूजा अर्चना सम्पन्न कराया।

अधिक जानकारी देते हुए डॉक्टर रजनीकांत कुमार वर्मा ने कहा कि सेंटर पर उचित फीस पर सभी तरह के जांच की सुविधा होगी।

बताते चलें कि इससे पूर्व कांडी में अल्ट्रासाउंड सोनोग्राफी से जांच की सुविधा उपलब्ध नही थी।कुछ फर्जी डॉक्टर अवैध तरीके से अल्ट्रासोनोग्राफी मशीन रख कर प्रखंड की भोली भाली जनता को चुना लगा रहे थे।
जो व्यक्ति जानकर थे वे उक्त जांच के लिए गढ़वा या डालटनगंज जाते थे।लेकिन इस सेंटर के खुलने से अब यहां के लोगों को जांच के लिए कांडी से बाहर नही जाना पड़ेगा।
मौके पर डॉ. रणजीत कुमार,गुड्डू मेहता,विवेक चौबे,विजय कुमार, सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]