कांडी : सतबहिनी झरना तीर्थ में आयोजित 24वें मानस महायज्ञ के दौरान चोरी गया कैमरा पुलिस ने बरामद कर लिया। इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। मालूम हो कि महायज्ञ के मेला के दौरान झरना घाटी में अवस्थित स्टूडियो से बुधवार को कुछ लोगों ने 50 हजार का एक फोटो कैमरा चोरी कर लिया था। भुक्तभोगी ने कहा कि तीन लोगों ने आकर फोटो खिंचाया। लेकिन पैसा देने में आनाकानी करने लगा। बहुत कहासुनी होने पर फोन पे से पेमेंट किया। दुकानदार पेमेंट लेने में व्यस्त हो गया। तबतक उसके साथियों ने कैमरा पर हाथ साफ कर दिया। दुकान दार जबतक समझता तब तक वे,लोग जा चुके थे। लेकिन फोन पे पेमेंट किए जाने के कारण उसका फोन नंबर व डीपी में फोटो मिल गया। नाम, नंबर व फोटो के साथ चोरी की इस घटना को लेकर कांडी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई।
जिसमें आफताब अंसारी व उसका मोबाइल नंबर 9265401767 दर्ज कराया गया था। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर तकनीक का इस्तेमाल कर कांडी थाना अंतर्गत कुररुट्टा गांव निवासी आफताब अंसारी पिता शहाबुद्दीन अंसारी को पकड़ लिया। कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने दोनों साथियों धीरज पासवान पिता महेंद्र पासवान व मुबारक अंसारी पिता नजाबुद्दीन अंसारी गांव कुरकुट्टा बता दिया। पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया। साथ ही धीरज पासवान के घर से कैमरा भी बरामद कर लिया। थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मां सतबहिनी झरना तीर्थ एवं पर्यटन स्थल विकास समिति के अध्यक्ष नरेश प्रसाद सिंह, सचिव पं. मुरलीधर मिश्र व अन्य ने पुलिस की कार्रवाई में शामिल एएसआई प्रबल कुमार महतो व जवानों को हार्दिक धन्यवाद दिया है।
सतबहिनी झरना तीर्थ स्थित मेला से चोरी गया कैमरा बरामद, काण्डी पुलिस द्वारा तीनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
Fast News 08
👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं