अमरेन्द्र पंडित
कांडी: प्रखंड क्षेत्र के खरौंधा पंचायत अंतर्गत मोखापी गांव में विगत दो सप्ताह से डायरिया ने महामारी का रूप ले लिया है।
शुरुआत में डायरिया से लगभग चार दर्जन लोग पीड़ित थे।
लोकल डॉक्टर के हाथ से जब मामला निकले लगा तो रेफरल अस्पताल मझिआंव की टीम ने कैंप लगाकर लोगों का इलाज शुरू किया।
इधर गांव में गंदगी व संक्रमण के चलते स्थिति और भयावह होता जा रहा है।
डायरिया से गांव के एक व्यक्ति की मौत भी हो गई।
सोमवार को पीड़ित लोगों से मिलने मोखापी गांव पहुंचे बसपा नेता अभिमन्यु सिंह उर्फ बबलू सिंह ने गढ़वा डीसी शेखर जमुआर से मोबाइल पर बात कर समुचित इलाज का आग्रह किया।
डीसी में मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द जिला से मेडिकल टीम भेजने व पीड़ितों के इलाज का भरोसा दिलाया।