कांडी:शनिवार की रात लगभग 10:00 बजे आए तूफान ने जनजीवन को अस्त व्यस्त कर दिया। आधे घंटे तक चली आंधी व तूफान ने बिजली व्यवस्था पूरी तरह ठप कर दी थी।
आंधी में शनिवार की रात पलामू के लहलहे सेंट्रल ग्रिड तक पहुंचने वाली 220 केवी का तार व टावर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।
हालांकि लोगों को पानी व मोबाइल चार्जिंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कभी कभार 10- 20 मिनट तक बिजली देने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लेकिन प्रखंड क्षेत्र में सुचारू रूप से बिजली आपूर्ति के लिए कम से कम 15 दिन समय लगने की संभावना जताई जा रही है।
मालूम हो कि शनिवार की रात 10:00 बजे आए तूफान से एक टावर एवं रविवार की शाम लगभग 5:00 बजे आए तूफान से तीन टावर पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।
जिससे कांडी,बरडीहा व मझिआंव में बिजली की आपूर्ति नहीं के बराबर की जा रही है।