भाजपा युवा नेता रामाशीष यादव ने कांडी प्रखंड के दर्जनों गांवों में किया जनसम्पर्क,जनता का लिया आशीर्वाद

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी: भाजपा युवा नेता रामाशीष यादव ने शुक्रवार को मझिआंव – विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत कांडी प्रखंड के दर्जनों गावों में जनसम्पर्क अभियान चलाया।
सर्वप्रथम बेलहथ गांव पहुंचे श्री यादव का वहां उपस्थित सैंकड़ों ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया।
श्री यादव बेलहथ गांव स्थित ग्राम देवी मंदिर में माथा टेक कर जनसम्पर्क अभियान शुरू की।
रामाशीष यादव द्वारा सोनपुरा,बरवाडीह, नारायणपुर,बनकट शिव स्थान, खरौंधा, जयनगरा, मोखापी, रानाडीह व सुंडीपुर सहित दर्जनों गांवों में भ्रमण कर लोगों के साथ संबंध बनाते हुए संवाद स्थापित किया।
ग्रामीणों ने भी उन्हें जबरदस्त समर्थन देते हुए उनपर स्नेह लुटाया।

जनसंपर्क के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए रामाशीष यादव ने कहा कि मझिआंव – विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र को यहीं के कुछ लोगों ने लूटा है।
हमारे पूर्वजों ने यहाँ के जल, जंगल, व जमीन को संरक्षित किया। परंतु लुटेरों ने धरती माता के सीने को चीर कर यहाँ के खनिजों को लूट लिया।
हमारे द्वारा संरक्षित किए गए सोना रूपी बालू को महंगे दामों पर बेचा गया परंतु स्थानीय लोगों को इससे कोई फायदा नहीं पहुंचा।
कहा कि यहाँ के लोग सिर्फ श्रमिक बन कर रह गए हैं। न लोगों का विकास हो पाया, ना ही उनके जीवन स्तर में बदलाव आया।

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षा व्यवस्था के मजबूत होने से सभी काम अपने आप होने लग जाएंगे। इसलिए सबसे पहले शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाइये।
कहा कि भविष्य में विश्रामपुर को सरकारी शिक्षा का हब बनाने को लेकर ब्लू प्रिंट तैयार कर ली गई है।
सेवा का मौका मिला तो विश्रामपुर विधानसभा क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।
जनसम्पर्क अभियान में रघुवीर यादव, गणेश यादव, नरेश यादव, उदेश चौधरी, दशरथ साव, बैद्यनाथ राम, असरेश पॉल, शिवनाथ चौधरी, सीताराम साव, मनोज चौधरी, राजेश पाल, परशु राम, प्रयाग चौधरी, सुशील कुमार, प्रिंस कुमार ठाकुर, सतेंद्र प्रजापति, करीमन राम, तूफानी मेहता, सुशील यादव, अभिनाश कुमार, रामाशीष पासवान, अभय यादव, अजय पासवान, सतेंद्र यादव, अनिल विश्वकर्मा, विक्रम चौधरी, संजय साव व शंकर राम सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]