कांडी प्रखंड अंतर्गत हरिहरपुर मंडल में रविवार को केंद्र सरकार द्वारा आयोजित हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा को सफल बनाने के लिए भाजपाइयों को बैठक की गई ।
बैठक की अध्यक्षता हरिहरपुर मंडल अध्यक्ष विनोद बिहारी द्विवेदी ने की।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा किसान मोर्चा के गढ़वा जिला अध्यक्ष रामलाला दुबे मौजूद रहे।
भवनाथपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिहरपुर मंडल अंतर्गत सभी तीन पंचायत मझिगवा,हरिहरपुर व डुमरसोता में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संयोजक व सह संयोजक का चुनाव भी किया गया।
साथ ही स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर होने वाले झंडोतोलन पर भी चर्चा हुई।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता दिलीप सिंह,संतोष सिंह,शशिरंजन दुबे,ईश्वरी मेहता,पप्पू सिंह,बबलू सिंह व संदीप मेहता सहित अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।