सदस्यता अभियान चलाने को लेकर कांडी में भाजपा को बैठक संपन्न,पंचायत प्रभारी नियुक्त

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

कांडी:प्रखण्ड मुख्यालय स्थित लक्ष्मी चंद्रवंशी कन्या उच्च विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को भाजपा कांडी मंडल की बैठक आयोजित किया गया।इस बैठक में सभी पंचायत अध्यक्ष ,बूथ अध्यक्ष,सभी मोर्चा के प्रभारी व पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।बैठक के मुख्य प्रभारी ओम प्रकाश तिवारी थे।बैठक की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष शशि रंजन दुबे ने किया।उन्होंने बताया कि आज की बैठक की मुख्य उद्देश्य सदस्यता अभियान चलाना है।मंडल अध्यक्ष ने बताया कि आज की बैठक में सभी शक्ति केन्द्रों की प्रभारी की घोषणा की गई जो 22 से 23 दिसंबर तक पंचायत स्तर पर सदस्यता अभियान प्रारम्भ करेंगे।कांडी के लिए अमरेश चन्द्र,पतरिया राम लखन प्रसाद,सरकोनी जगरनाथ मेहता,बलियारी सुरेंद्र सिंह,गड़ाखुर्द राम लाला दुबे,खरौंधा श्रीकांत पाण्डेय,राणाडीह सीताराम तिवारी,शिवपुर ललित बैठा,खुटहेरिया अजय कुमार सिंह,लमारी कला सौरभ कुमार चौबे,घटहुआँ कला मोती यादव,पतीला भोला मेहता व चटनियां राम जन्म प्रसाद को शक्ति केंद्र का प्रभारी नियुक्त किया गया है।मौके पर कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

  • Best News Portal Development Company In India
  • best news portal development company in india
  • UPSE Coaching
[democracy id="1"]