कांडी:झारखंड के कांडी व बिहार के नौहट्टा प्रखंड का बहुप्रतीक्षित मांग सोन नदी पर पुल का निर्माण कार्य अधर में लटका है।
पुल निर्माण के दौरान कई पिलर में क्रैक की वजह से ग्रामीणों के आपत्ति पर जांच कमिटी का गठन कर जांच कराई गई किंतु अबतक जांच रिपोर्ट नहीं आने की वजह से पुल निर्माण कार्य पुनः शुरू नहीं किया जा सका है।
सोमवार को भाजपा नेता चांद चौबे ने पटना में पुल निर्माण कार्य करा रही कंपनी के नए एमडी सुनील कुमार से मुलाकात कर घटिया निर्माण कार्य के दोषी पर कड़ी करवाई एवं पुनः गुणवतापूर्ण कार्य करने का आग्रह किया।
एमडी सुनील कुमार ने चांद चौबे को आश्वस्त करते हुए कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद जल्द निर्माण कार्य शुरू होगा।